स्पेस से लौटकर बेबी वॉक करेंगी सुनीता विलियम्स, ये है कारण

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @astronaut.sunitalynwilliams.fc

भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी स्पेस से धरती पर वापस लौटने वाले हैं

Image Source: @astronaut.sunitalynwilliams.fc

सुनीता विलियम्स और उनके साथी जून 2024 में सिर्फ आठ दिन के लिए स्पेस स्टेशन पर गए थे

Image Source: @astronaut.sunitalynwilliams.fc

जिसमें अंतरिक्ष यान में खराबी के चलते दोनों ही पिछले 9 महीनों से स्टेशन में फंसे थे

Image Source: @astronaut.sunitalynwilliams.fc

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता और उनके साथी 19 मार्च को वापस आ जाएंगे

Image Source: @feminaindia

ऐसे में माना जा रहा है कि सुनीता विलियम्स स्पेस से लौटकर बेबी वॉक करेंगी

Image Source: @astronaut.sunitalynwilliams.fc

आइए जानते हैं कि किस कारण सुनीता विलियम्स स्पेस से लौटकर बेबी वॉक करेंगी

Image Source: pti

इसका कारण लंबे वक्त तक अंतरिक्ष में रहने के बाद यात्रियों की हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर हो जाना है

Image Source: pti

स्पेस में हवा और गुरुत्वाकर्षण न होने की वजह से स्पेस यात्रियों को स्पेस में वजन का पता नहीं चल पाता है

Image Source: @astronaut.sunitalynwilliams.fc

इसके कारण उन्हें चलने में तकलीफ होती है और धरती पर आकर बेबी फीट करना होता है

Image Source: @astronaut.sunitalynwilliams.fc