सीरिया में रेप करने वाले को क्या सजा मिलती है? सीरिया में जारी संघर्ष के बीच एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है वहां की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों ने अपना कब्जा जमा लिया है सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद अपनी जान बचा कर देश छोड़ कर भाग गए चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सीरिया में रेप करने वाले को क्या सजा मिलती है? सीरिया में इस समय मानवाधिकार की भारी कमी है, यहां लगातार हत्या होती रहती है सीरिया में बलात्कार के लिए सजा का प्रावधान गंभीर नहीं है,कानून में कुछ विशिष्ट छूट है अगर आरोपी और पीड़िता शादी कर लेते हैं, तो आरोपी को सजा से मुक्त किया जा सकता है अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो यहां 'मैरी द रेपिस्ट' का नियम लागू करके रखा गया है यहां के लोग लीगल सजा से बचने के लिए शादी कर लेते हैं, यह नियम दुनिया के कुछ देशों में है