कुंभ में सबसे पहले कौन लगाता है डुबकी? कुछ ही दिन में महाकुंभ शुरू होने वाला है महाकुंभ में करोड़ाे लोग डुबकी लगाने पहुचेंगे ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि कुंभ में सबसे पहले डुबकी कौन लगाता है महाकुंभ में सबसे पहले डुबकी लगाने का विशेषाधिकार नागा साधुओं को प्राप्त होता है ये डुबकी विशेष पुण्य और आत्मा की शुद्धि का कारण बनता है नागा साधुओं इसके लिए अन्य भक्तों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं वहीं नागा साधु महाकुंभ के दौरान अपने कठोर तप और साधना का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं उनकी डुबकी और पूजा एक धार्मिक संदेश होता है जो समाज को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है