तालिबान का फाउंडर कौन था? जान लीजिए नाम तालिबान एक आतंकी संगठन है, जिसकी शुरुआत 1994 में हुई थी 1996 से 2001 तक तालिबान ने अफगानिस्तान पर राज किया था और आज भी तालिबान अफगानिस्तान पर राज कर रहा है तालिबान ने शरिया या इस्लामिक कानून को अफगानिस्तान में लागू किया है तालिबान ने अफगान नागरिकों के खिलाफ नरसंहार किया था तालिबान धर्म और जाति के अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव करता था तालिबान ने अफगानिस्तान की संस्कृति को नष्ट किया था आइए आपको बताते है, कि तालिबान का फाउंडर कौन था 'मुल्ला मोहम्मद उमर' था तालिबान का फाउंडर उमर ने 1980 के दशक में अफगान मुजाहिद्दीन युद्ध में हिस्सा लिया था