अफीम की खेती से कितनी कमाई करता है तालिबान? यूएनओडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अफीम की खेती तालिबान में रोजगार का एक प्रमुख स्रोत है वहीं अफीम तालिबान की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स भी है अफगानिस्तान में अफीम की खेती बड़े पैमाने पर होती है यहां दुनिया की 80 प्रतिशत अफीम का प्रोडक्शन होता है और यह खेती पूरी तरह तालिबान के कब्जे में है अफीम की बिक्री और तस्करी से तालिबान के पास बेशुमार रकम आती है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि तालिबान अफीम की खेती से कितनी कमाई करता है तालिबान अफीम की खेती से सालाना लगभग हजारों करोड़ रुपए की कमाई करता है यूएनओडीसी के अनुसार तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफीम का प्रोडक्शन बढ़ा है अफीम से होने वाली कमाई 2021 में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये से लेकर 20 हजार करोड़ रुपये थी