भारत में अधिकांश लोगों की सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी से होती है

चाय का इतिहास चीन से जुड़ा है

ऐसा माना जाता है कि 2732 बीसी में चीन के शासक शेन नुंग ने गलती से चाय की खोज की थी

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक है

भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन असम में किया जाता है

कॉफी का सफ़र इस्लामी आध्यात्मिकता और रहस्यवाद से शुरू होता है

लाल सागर के दक्षिणी छोर पर स्थित यमन और इथियोपिया की पहाड़ियों को कॉफी का जन्म स्थान माना जाता है

कॉफी की शुरुआत 15वीं शताब्दी के बाद माना जाता है

ब्रिटेन में पहला कॉफी हाउस 1651 में ऑक्सफोर्ड में खोला गया

हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा कॉफी ब्राजील में पैदा होती है

Thanks for Reading. UP NEXT

सबसे ज्यादा पौष्टिक मछली कौन सी होती है

View next story