कितने लीटर की होती है शराब की सबसे बड़ी बोतल? क्या आप जानते हैं कि शराब की सबसे बड़ी बोतल कितने लीटर की होती है शराब की सबसे बड़ी एक व्हिस्की की बोतल है जिसका नाम द इंट्रेपिड है ये दुनिया की सबसे बड़ी स्कोच बोतल है जो कि करीब 32 साल पुरानी है वहीं नीलामी में इस बोतल की कीमत करोड़ों में लगाई गई थी फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार व्हिस्की की इस बोतल में 86 गैलन तक शराब भरी जा सकती है जो कि लगभग साढ़े तीन सौ लीटर के बराबर है वहीं यह बोतल 444 स्टैंडर्ड साइज की बोतल के बराबर है इसके अलावा इस बोतल का नाम भी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया जा चुका है