बारिश की शुरुआत लगभग हर जगह हो चुकी है

बारिश के बाद उमस की समस्या से काफी लोग परेशान है

कई लोग उमस से बचने के लिए कूलर, पंखा और एसी की यूज कर रहे हैं

क्या आप जानते हैं, कि एसी का सही टेंपरेचर कितना है

एयर कंडीशनर का सही टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस माना जाता है

इससे बिजली की खपत कम होती है

हर एक डिग्री बढ़ाने पर बिजली की खपत में 6 फीसदी की बचत होती है

अगर आप एसी को 16, 18, 20, 21 या 22 डिग्री पर चलाते हैं

तो कंप्रेसर लगातार चलता रहता है और उस पर बढ़ते लोड की वजह से बिजली का बिल ज्यादा आता है

हर दो से तीन घंटे पर एक बार एसी बंद कर देने पर ब्लास्ट होने का खतरा कम होता है