किस देश में मिलती हैं सबसे ज्यादा पेटरनिटी लीव? आपने अक्सर मैटरनिटी लीव के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेटरनिटी लीव भी होती है पेटरनिटी लीव आमतौर पर नए पिता बनने पर मिलती है भारत समेत दुनिया भर में कई देशों में पेटरनिटी लीव दी जाती है सबसे ज्यादा पेटरनिटी लीव स्वीडन में दी जाती है स्वीडन में माता और पिता दोनों को बराबर छुट्टी दी जाती है यहां नए माता पिता को सैलरी के साथ 480 दिनों की छुट्टी दी जाती है स्वीडन के अलावा बुल्गारिया में 410 दिनों की पेटरनिटी लीव मिलती है वहीं, भारत में केंद्र सरकार नए पिता को 15 दिनों की पेटरनिटी लीव देती है