गिरफ्तारी और कस्टडी में क्या है अंतर?

गिरफ्तारी और कस्टडी एक ही चीज हैं या दोनों के बीच अंतर है

ऐसे में अगर आप नहीं जानते, तो आइए आपको इसके बीच का अंतर बताते है

गिरफ्तारी में आरोपी को जेल में रखा जाता है

वहीं दूसरी तरफ कस्टडी में आरोपी को पुलिस थाने में रखा जाता है

गिरफ्तारी में कोई अवधि नहीं होती है

इसका फैसला कोर्ट तय करता है

जबकि कस्टडी की अवधि 24 घंटे की होती है

पुलिस कस्टडी हत्या, लूट और चोरी के लिए की जाती है

गिरफ्तारी साधारण तौर पर भ्रष्टाचार, फ्रॉड फ्रॉड और चोरी जैसे मामलों में पूछताछ के लिए की जाती है