रेल के नीले और लाल डिब्बों में क्या है अंतर?

नीले रंग के डिब्बों को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) कोच कहते हैं

वहीं लाल रंग के डिब्बों को लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोच कहते हैं

नीले रंग वाले आईसीएफ कोच के निर्माण की शुरुआत साल 1952 में हुई

ये तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया जाता है

लाल रंग के कोच एलएचबी कोच होते हैं इनको जर्मनी के लिंक-हॉफमैन-बुश द्वारा बनाया जाता था

यह वाले कोच को बनाने की शुरुआत साल 2000 में हुई

आईसीएफ कोच को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाया जा सकता है

एलएचबी की रफ्तार आईसीएफ कोच की तुलना में ज्यादा होती है

इस ट्रेन के कोच को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ाया जा सकता है