जेआरडी टाटा देश के पहले कॉमर्शियल पायलट थे

10 फरवरी 1929 को उन्हें पायलट का लाइसेंस मिला था

जेआरडी ने भारत में पहली बार 1932 में टाटा एयरलाइंस शुरू की

जो बाद में 1946 में भारत की राष्ट्रीय विमान सेवा एयर इंडिया में तब्दील हो गई

1940 में 25 एकड़ जमीन पर सोनारी एयरपोर्ट बन कर तैयार हो गया था

इन्हें भारत के नागरिक उड्डयन का पिता कहा जाता है

जेआरडी टाटा को पद्म विभूषण तथा भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था

जेआरडी टाटा ने अप्रैल 1932 में एयर इंडिया की स्थापना की थी

तब इसका नाम टाटा एयरलाइंस हुआ करता था

जेआरडी टाटा ने वर्ष 1919 में ही पहली बार हवाई जहाज उड़ाया था