किस देश में सबसे पहले बने थे पब्लिक टॉयलेट?

सबसे पहला पब्लिक टॉयलेट रोम में बनाया गया था

उस वक्त पब्लिक टॉयलेट में छेद वाली लंबी बेंचें होती थी

वहां रोम के लोग टॉयलेट में दोस्तों से मिलते थे और बातचीत करते थे

315 ईस्वी तक रोम में 144 पब्लिक टॉयलेट बन गए थे

ऐसे में आइये टॉयलेट से जुड़ी कुछ और बातें जानते हैं

इंग्लैंड के सर जॉन हैरिंगटन ने 1596 में पहला फ्लश टॉयलेट बनाया था

उन्होनें यह टॉयलेट ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के लिए बनाया था

फ्लश टॉयलेट को वाटर क्लोसेट भी कहा जाता है

टॉयलेट सीट का आविष्कार जॉन हार्लिंगटन ने किया था