कितने मुल्कों के झंडे में हैं इस्लाम धर्म के प्रतीक?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

देश के झंडे उस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं उस देश का पहचान होते हैं

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कितने मुल्कों के झंडे में हैं इस्लाम धर्म के प्रतीक?

Image Source: pixabay

प्यू रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 64 देशों के झंडे में रिलीजन प्रतीक को दर्शाया गया है

Image Source: pixabay

अगर मुस्लिम देशों के बीत करें तो 64 देशों में से 33 प्रतिशत मुस्लिम देश हैं

Image Source: pixabay

दुनियाभर में कुल 21 ऐसे देश हैं जिनके झंडे पर इस्लाम धर्म का प्रतीक बना है

Image Source: pixabay

इनमें नार्थ अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, सब सहारा अफ्रीका और एशिया पैसिफिक रीजन शामिल हैं

Image Source: pixabay

बहरीन के झंडे में पांच सफेद ट्रायंगल बने हुए हैं जो इस्लाम के पांच पिलर को दर्शाते हैं

Image Source: pixabay

इसके अलावा अल्जीरिया, तुर्किए समेत कुछ देश हैं जिनके झंडे पर स्टार बने हैं

Image Source: pixabay

दुनियाभर के पांच देशों के झंडे पर बुद्धिष्ट और हिंदू प्रतीक बने हैं

Image Source: pixabay