NOIDA का फुल फॉर्म क्या है? उत्तरप्रदेश का NOIDA शहर देशभर में मशहूर है इस शहर को देश के सबसे बड़े शहरों में गिना जाता है यह दिल्ली से सटा एक उपनगरीय क्षेत्र है लेकिन क्या आप जानते हैं कि NOIDA का फुल फॉर्म क्या है NOIDA का पूरा नाम New Okhla Industrial Development Authority है जिसे हिंदी में न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकारण कहां जाता है वहींं 17 अप्रैल 1976 को NOIDA शहर की स्थापना हुई थी NOIDA को कभी आतंक के पर्याय माना जाता था लेकिन NOIDA आज पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन चुका है