क्या होती है OYO की फुल फॉर्म?

अकसर लोग अपनी यात्रा के दौरान कहीं ठहरने के लिए होटल बुक करते हैं

जिसमें देखा जाए OYO का नाम अधिक सुनने को मिलता है

पर क्या आज जानते हैं कि OYO की फुल फॉर्म क्या होती है

OYO की फुल फॉर्म   On Your Own होती है

यह एक भारतीय होटल चेन और ऑनलाइन मार्केटप्लेस है

जिसे 2013 में रितेश अग्रवाल ने शुरू किया था

OYO का उद्देश्य बजट-अनुकूल और विश्वसनीय आवास प्रदान करना है

जिसे तुरंत बुक किया जा सकता है

यह कंपनी छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को तकनीकी सहायता प्रदान करती है