घर पर हो जाता है कब्जा, जानें क्या होती है फ्रॉगिंग? फ्रॉगिंग एक तरह की धोखाधड़ी है जिसमें कोई व्यक्ति किसी अन्य के घर में बिना अनुमति के रहना शुरू कर देता है यह आमतौर पर तब होता है जब घर खाली होता है या मालिक की अनुपस्थिति में ऐसे में फ्रॉगर घर में गुप्त रूप से रहता है ताकि उसे पकड़ा न जाए फ्रॉगिंग एक कानूनी अपराध है और इसके लिए सजा हो सकती है इससे संपत्ति की हानि हो सकती है और ये घर की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है ऐसे में घर के मालिकों को सावधानी बरतनी चाहिए और सुरक्षा उपाय करने चाहिए फ्रॉगिंग की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए हालांकि भारत में अभी तक फ्रॉगिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है