कभी बूढ़ा नहीं होता है ये जानवर क्या आप जानते हैं कि कौन सा जानवर है जो कभी बूढ़ा नहीं होता है जेलीफिश एक ऐसा जानवर है जो कभी बूढ़ा नहीं होता है दरअसल जेलीफिश पैदा होने के बाद बढ़कर युवा अवस्था में तो पहुंचती है लेकिन जब उनकी उम्र ज्यादा होने लगती है तो ये अपना युवा अवस्था वापस हासिल कर लेती है जिससे यह कभी भी बूढ़ी होकर नहीं मरती है इसीलिए वैज्ञानिक इन्हें जैविक तौर पर अमर कहते हैं वैज्ञानिकों के लिए जेलीफिश एंटी एजिंग के लिहाज से बहुत अहम है क्योंकि इस एंटी एजिंग को इंसानों में लाकर बुढ़ापे को कम किया जा सकता है