लोक अदालत में कौन से जज बैठते हैं? लोक अदालत में जजों का चयन कानूनी प्रावधानों के आधार पर किया जाता है लोक अदालत में कार्यरत या सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी बैठते हैं इसके अलावा लोक अदालत में दो और सदस्य होते हैं जो आमतौर पर एक वकील और एक सामाजिक कार्यकर्ता होते हैं वहीं लोक अदालत के जज पैनल को न्यायाधिकरण कहा जाता है लोक अदालत में संपत्ति अधिग्रहण, वित्तीय विवाद और पारिवारिक विवादों का निपटारा किया जाता है लोक अदालत में किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती है बल्कि दोनों पक्षों को समान रूप से देखते हुए मामलों का सुलझाया जाता है वहीं लोक अदालत में मामले का निपटारा तुरंत हो जाता है