घर में किचन और बाथरूम एक सीध में क्यों नहीं होने चाहिए? आपने कई बार सुना होगा कि घर में किचन और बाथरूम एक सीध में नहीं होना चाहिए लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी बाथरूम और किचन एक-दूसरे के आसपास नहीं होने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है इससे घर के सदस्यों की हेल्थ, आर्थिक और मेंटल परेशानियां हो सकती है वहीं अगर घर में किचन और बाथरूम आमने-सामने है तो ऐसे में बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम और किचन दोनों के लिए पश्चिम दिशा शुभ होती है लेकिन दोनों को कभी भी पास-पास नहीं बनवाना चाहिए