मैनेजर को क्यों कहा जाता है बॉस? कहां से आया ये शब्द

हर साल 16 अक्टूबर को बॉस डे मनाया जाता है

किसी भी संगठन के मैनेजर को बॉस कहा जाता हैं

क्योंकि वो मैनेजर कर्मचारियों का देखभाल करता है

बॉस को मैनेजर, लीडर या प्रबंधक भी कहते हैं

यह छोटा सा शब्द हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है

पर क्या आप जानते हैं कि ये शब्द कहां से आया

बॉस शब्द की उत्पत्ति डच भाषा के शब्द 'बास' से हुई है

जिसका मतलब है मास्टर

वाशिंगटन इरविंग ने साल 1806 में सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल किया था