ब्लैंक चेक में ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा भरा जा सकता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexles

आपने कई बार फिल्मों में ब्लैंक चेक देते हुए देखा होगा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लैंक चेक में कितना अमाउंट भरा जा सकता है

Image Source: pexles

ब्लैंक चेक में व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार अमाउंट भर सकता है

Image Source: pexles

लेकिन कोई भी व्यक्ति ब्लैंक चेक में उतना ही अमाउंट भर सकता है जितना चेक देने वाले के अकाउंट में हो

Image Source: pexles

अगर अमाउंट से ज्यादा पैसा चेक में भरा जाता है तो चेक बाउंस हो जाता है

Image Source: pexles

इसके अलावा चेक में तारीख नहीं लिखने पर व्यक्ति अपने अनुसार तारीख भरने के साथ कभी भी चेक जमा करा सकता है

Image Source: pexles

चेक में तारीख भरने के बाद आरबीआई के अनुसार चेक की वैधता अवधि सिर्फ 3 महीने होती है

Image Source: pexles

वहीं अप्रैल 2012 से पहले चेक की वैधता 6 महीने होती

Image Source: pexles

इसके अलावा फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई ने ब्लैंक चेक को लेकर कई नियम लागू किए है

Image Source: pexles