क्या होता है पाकिस्तान का मतलब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abplive ai

14 अगस्त, 1947 को भारत से अलग होकर पाकिस्तान बना था

Image Source: abplive ai

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान का मतलब क्या होता है

Image Source: abplive ai

पाकिस्तान एक फारसी और उर्दू शब्द है जिसका अर्थ है पवित्र भूमि है

Image Source: abplive ai

पाकिस्तान नाम का प्रस्ताव सबसे पहले चौधरी रहमत अली ने 1933 में दिया था

Image Source: abplive ai

रहमत अली ने ब्रिटिश सरकार से 1933 में ही पहली बार एक अलग मुस्लिम राज्य बनाने की वकालत की थी

Image Source: abplive ai

उन्होंने इसी दिन ब्रिटिश सरकार से कहा था कि 3 करोड़ मुस्लिमों की इच्छा एक अलग स्वतंत्र राष्ट्र की है

Image Source: abplive ai

जो पाकिस्तान के अलग अलग क्षेत्रों के अक्सरों का मिलाकर बनाया गया है

Image Source: abplive ai

यह नाम पंजाब, अफगान, कश्मीर, सिंध और बलूचिस्तान के क्षेत्रों से मिलकर बना है

Image Source: abplive ai

वहीं पाकिस्तान के ही एक प्रांत को 1971 में बांग्लादेश बना था

Image Source: abplive ai