किन महिलाओं से भरे होते थे मुगलों के हरम?

मुगलों के हरम कई तरह की महिलाओं से भरी होती हैं

हरम में महिलाएं पूरी तरह से पर्दे में रहती थी

इन महिलाओं को कई प्रकार की पाबंदियों के बीच रखा जाता था

इन महिलाओं में बादशाह की बेगमें, रखैलें, दासियां और सेविकाएं आदि रहती थी

इसके अलावा मुगलों के हरम में किन्नर भी भारी मात्रा में रहते थे

किन्नर हरम में महिलाओं को लाने का काम करते थे

हरम में अक्सर ऐसी महिलाओं को शामिल किया जात था जिन पर बादशाह का दिल आया हो

इसके अलावा ऐसी महिलाओं को भी हरम में शामिल किया जाता था जिन्हें बादशाह युद्ध में जीत कर लाए हो

बादशाह को दूसरे राजाओं से तोहफे में मिली महिलाओं को भी हरम में शामिल करते थे