पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स का क्या नाम है पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स का नाम स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) है SSG को ब्लैक स्टॉर्क्स के नाम से भी जाना जाता है यह पाकिस्तान की सबसे प्रमुख और खतरनाक स्पेशल फोर्स है SSG की स्थापना 1956 में की गई थी यह फोर्स आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स, बंधक बचाव, और विशेष सैन्य अभियानों में माहिर है SSG के जवानों को कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है यह फोर्स पाकिस्तान आर्मी का एक हिस्सा है SSG के जवानों को पर्वतारोहण, स्कूबा डाइविंग, और पैराशूटिंग में भी प्रशिक्षित किया जाता है यह फोर्स पाकिस्तान के अंदर और बाहर दोनों जगह ऑपरेशन्स करती है