हिंदुस्तान के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज का क्या नाम है?

भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग था

जिसे अब आईआईटी रुड़की के नाम से जाना जाता है

इसकी स्थापना 1847 में हुई थी

यह कॉलेज उत्तराखंड के रुड़की में स्थित है

इस कॉलेज का नाम जेम्स थॉमसन के नाम पर रखा गया था

2001 में इसे आईआईटी का दर्जा मिला

आईआईटी रुड़की अपने शानदार प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है

यहां से पढ़े छात्रों को लाखों-करोड़ों के पैकेज पर जॉब मिलती है

यहां एडमिशन पाने के लिए छात्रों को JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है