हवाई जहाज किस तेल से चलता है

आप कई बार हवाई जहाज में बैठे होंगे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज किस तेल से चलता है

हवाई जहाज में जेट ईंधन या एविएशन फ्यूल का इस्तेमाल होता है

यह एक खास तरह का केरोसिन आधारित ईंधन होता है

इसे जेट A, जेट 1 या एविएशन केरोसिन क्यूएवी भी कहा जाता है

जेट ईंधन एक रंगहीन और ज्यादा ज्वलनशील लिक्विड होता है

जिसमें प्रति इकाई भार में ज्यादा ऊर्जा होती है जिससे विमान कम ईंधन में लंबी दूरी तय कर सकता है

इस फ्यूल का फ्लैश पॉइंट ज्यादा होता है जिससे उड़ान के दौरान आग लगने का खतरा कम होता है

यह फ्यूल बहुत कम तापमान पर भी तरल अवस्था में रहता