कैसे पड़ा था ओल्ड मॉन्क रम का नाम?

रम के शौकीन लोगों के बीच ओल्ड मंक की अलग जगह है

कई लोग इसे प्यार से 'बूढ़ा साधु' भी कहते हैं

चलिए जानतें हैं कि इसका यह नाम कैसे पड़ा

ओल्ड मंक रम की निर्माता कंपनी का नाम है मोहन मीकिन लिमिटेड

ओल्ड मॉन्क रम के निर्माता कर्नल वेद रतन मोहन थे

कहते हैं कि बेनेडिक्टिन संतों के सम्मान के तौर पर ही वेद रतन मोहन ने इस रम का नाम 'ओल्ड मंक' रखा था

इन संतों की जीवनशैली और पहाड़ों में रहकर शराब तैयार करने की तकनीक से वह बेहद प्रभावित थे

बेनेडिक्टिन दरअसल इटैलियन ईसाई संत सेंट बेनेडिक्ट के अनुयायी हैं

इंडिया की सबसे मशहूर रम की प्रेरणा यही बेनेडिक्टिन संत थे