हीलियम गैस में क्यों रखी गई है संविधान की असली कॉपी?

संविधान की मूल कॉपी हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी गई है

ये दाेनों ही कॉपियां हीलियम गैस से भरे हुए विशेष कांच के बक्सों में संरक्षित की गई है

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ये दस्तावेज समय के साथ खराब न हों

दरअसल हीलियम गैस अत्यंत शुष्क होती है

जिससे कागज और स्याही नमी और तापमान में बदलाव से बच जाती है

इसके अलावा हीलियम गैस वायुमंडल में मौजूद हानिकारक प्रदूषकों को बाहर रखती है

वहीं हीलियम गैस कीटों के लिए हानिकारक वातावरण बनाती है

हीलियम निष्क्रिय गैस होती है

जो रिएक्शन नहीं करती इसलिए इसमें रखे दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रहते हैं