केरल में कौन-सा शहर है सबसे गरीब? केरल देश का सबसे शिक्षित राज्य है यह अपनी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है केरल देश में सबसे कम गरीबी दर के लिए भी जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि केरल का सबसे गरीब शहर कौनसा है केरल के वायनाड शहर में सबसे ज्यादा गरीबी है बाढ़ के कारण भी वायनाड को बहुत नुकसान हुआ था यहां 2023 में 2.82 प्रतिशत आबादी गरीबी में जी रही थी जबकि केरल में सबसे कम गरीबी आबादी एर्नाकुलम में है एर्नाकुलम में 0.00 प्रतिशत गरीब आबादी है