भारत में कहां है असली पाताल लोक?

आपने पाताल लोक की कहानियां खूब सुनी होंगी

लेकिन हकीकत में अगर आपको पाताल लोक देखना है तो आपको मध्यप्रदेश में जाना होगा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से करीब 78 किलोमीटर दूर पातालकोट नामक स्थान है जिसे पाताल लोक कहते हैं

यह जगह धरातल से लगभग 3000 किलोमीटर नीचे बसी हुईं है

पातालकोट क्षेत्र में 12 गांव हैं जो सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित हैं

इन गांवों में तीन गांव तो ऐसे है जहां सूरज को रोशनी कभी नहीं पहुचती हैं

इस क्षेत्र को औषधियों का खजाना भी माना जाता है

यहां रहने वाले लोग बाहर की दुनिया से पूरी तरह से कटे हुए हैं

यहां के लोग सिर्फ नमक बाहर से खरीदते हैं बाकि सभी खाने-पीने की चीजें अपने क्षेत्र में ही उगाते हैं