कुवैत में नौकरी करने क्यों जाते हैं भारतीय?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

कुवैत में हॉस्पिटल्स, तेल के कुओं और फैक्टरी में काम करने वाले ज्यादातर लोग भारतीय है

Image Source: PEXELS

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय कुवैत में नौकरी करने क्यों जाते हैं

Image Source: PEXELS

भारतीय लोगों के कुवैत में नौकरी करने के कई वजह है

Image Source: PEXELS

कुवैत में टैक्स-फ्री आय मिलती है और वहां नौकरी के अवसर भी ज्यादा है

Image Source: PEXELS

वहां प्रवासी श्रमिकों को आवास भत्ते और स्वास्थ्य बीमा जैसे लाभ मिलते हैं

Image Source: PEXELS

उन्हें बीमा कवरेज, घरों पर सब्सिडी और कम ब्याज पर लोन भी मिलता है

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुवैत में अनस्किल्ड कामगारों की 100 कुवैती दीनार यानी 27,262 रुपये फिक्स मंथली सैलरी है

Image Source: PEXELS

वहीं सेमी स्किल्ड को 170 केडी यानी 46350 रुपये मिलते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में स्किल्ड कामगारों को 120 से 200 केडी यानी 60 हजार रुपये तक मिलते हैं

Image Source: PEXELS