लाल किला भारत की राजधानी दिल्ली में पुरानी दिल्ली के इलाके में स्थित है

लाल किला इसकी दीवारों के लाल रंग के कारण कहा जाता है

लाल किला लाल रंग के बलुआ पत्थर से बनाया गया है

इसका निर्माण भी मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा कराया गया था

इसके निर्माण के लिए लाल पत्थर को धौलपुर से मंगाया गया था

इस जिले का लाल पत्थर यहां की लाइफ लाइन माना जाता है

इस पत्थर की डिमांड देश विदेश में सदियों से चली आ रही है

साथ ही लाल किले का डिजाइन उस्ताद अहमद लाहौरी ने बनाया था

इसे किला-ए-मुबारक के नाम से भी जाना जाता है

इसमें कई सुंदर महल, गुंबददार इमारतें और मस्जिदें मौजूद हैं.