राम मंदिर आंदोलन में सिखों का क्या था रोल? सिखों और हिंदुओं के बीच कई पुराने धार्मिक संबंध रहे हैं राम मंदिर आंदोलन में भी सिखों का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है सिखों में भी निहंग सिखों का राम मंदिर से खास नाता माना जाता है निहंग सिखों ने हिंदुओं की तरफ से मुगलों के खिलाफ भी राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ी थी रिपोर्ट के अनुसार निहंग सिखों ने ही 1858 में बाबरी मस्जिद में हिंदू प्रतीकों को स्थापित किया था इसी घटना पर राम मंदिर आंदोलन की पहली एफआईआर भी दर्ज हुई थी इस बात का सबूत राम मंदिर के 1,045 पेजों के फैसले में मिलता है निहंग सिख, सिखों का एक लड़ाका वर्ग है ये खुद को गुरु नानक देव की फौज बताते हैं