देश की इतनी दौलत है ऊंची जातियों के पास

भारत में आज भी हर व्यक्ति के जीवन में जाति एक अहम भूमिका रही है

जाति के आधार पर आय, संपत्ति आदि जैसे महत्वपूर्ण पहलू आज भी निर्धारित हो रहे हैं

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि देश की ऊंची जातियों के पास कितनी दौलत है

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू, एसपीपीयू आदि से यह बात सामने आई है

हिंदू समुदाय की उच्च जातियों के 22.3 प्रतिशत लोगों के पास देश की कुल 41 प्रतिशत दौलत है

हिंदू समुदाय की उच्च जातियों के लोग खुद को सबसे समृद्ध समूह मानते हैं

वहीं दूसरी तरफ हिंदू ओबीसी के पास देश की कुल 30 प्रतिशत दौलत है

ऐसे में अन्य के पास 9 प्रतिशत और मुस्लिमों के पास 8 प्रतिशत संपत्ति है

हिंदू एससी के पास 7.6 प्रतिशत और हिंदू एसटी के पास 3.7 प्रतिशत ही दौलत है