किस बीमारी के लिए बनी थी दुनिया की पहली वैक्सीन?

आजकाल वैक्सीन का नाम सुनते ही सभी के दिमाग में कोरोना का ज्रिक आता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस बीमारी के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन बनी थी

दुनिया की पहली वैक्सीन एडवर्ड जेनर ने बनाई थी

जेनर ने पहली वैक्सीन चेचक की बीमारी के लिए बनाई थी

यह वैक्सीन 1796 में बनाई गई थी

इस वैक्सीन को पहली बार 8 साल के जेम्स फिप्स को लगाया गया था

यह वैक्सिन लगवाने के बाद जेम्स फिप्स वैक्सीन लगवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए

उस समय वैक्सीन को टीका कहा जाता था

बाद में इसका नाम वैक्सीन कर दिया गया जो वक्का शब्द से बना था