दुनिया की सबसे छोटी नदी इस देश में बहती है

आपने दुनिया भर में कई नदियों के बारे में सुना होगा

दुनिया की सबसे लम्बी नदी नील नदी के बारे में तो हर कोई जानता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन-सी है

दुनिया की सबसे छोटी नदी अमेरिका के मोंटाना राज्य में स्थित है

इस नदी का नाम रो रिवर है

इस नदी की लम्बाई 201 फीट है

इस नदी का उद्गम ब्रोकररिज से होता है जो बाद में मिसूरी नदी में मिल जाती है

इस नदी का नाम 1980 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया था

रो रिवर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिंकन स्कूल एक टीचर और उनके छात्रों ने दर्ज कराया था