दुनिया में ट्रेन की शुरुआत ग्रीस में ईसा से छह सौ साल पहले हुई थी

भारत में रोजाना 11 हजार ट्रेनें चलती हैं

अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है

लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां रेलवे का नाम तक नहीं है

भारत के पड़ोसी देश भूटान में ही रेल नेटवर्क नहीं है

इसके अलावा अंडोरा ,भूटान,साइप्रस,ईस्ट तिमूर,गिनी-बिसाऊ में रेल नहीं है

आइलैंड्स, मॉरीशस,माइक्रोनेशिया,नाइजर में भी ट्रेन नहीं है

त्रिनिदाद एंड टोबैगो,तुवालू, वनुआतू और यमन में अबतक कोई रेल नेटवर्क नहीं है

दुनिया के सबसे अमीर देश कतर,कुवैत और ओमान में भी रेलवे नहीं हैं

वहां सड़कों पर चलने वाले परिवहन से ही काम चल रहा है