चांद पर कितना कचरा मौजूद है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abp live ai

चांद पर अब तक कई मिशन और अंतरिक्ष यात्री भेजे जा चुके हैं

Image Source: abp live ai

ये अंतरिक्ष यात्री तो चांद से वापस आ गए लेकिन कई टन कचरा वहां छोड़ दिया

Image Source: abp live ai

अब तक चांद पर करीब 200 टन कचरा जमा हो चुका है

Image Source: abp live ai

इस कचरे में मानव मल, इंसानी राख, फोटो फ्रेम, गोल्फ की गेंद आदि चीजें शामिल हैं

Image Source: abp live ai

इन मानव मिशन के दौरान चांद पर 96 मानव मल के बैग छोड़े गए हैं

Image Source: abp live ai

चांद पर सबसे पहले कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग और एडविन ‘बज’एल्ड्रिन ने भी वहां कचरा छोड़ा था

Image Source: abp live ai

इन्होने चांद से वापसी में स्पेस क्राफ्ट की बिना जरूरत वाली चीजें चांद पर ही छोड़ दिया था

Image Source: abp live ai

इसमें इन्होने अमेरिकी झंडे की ट्यूब, टीवी, कैमरा और अन्य उपकरणों को छोड़ दिया था

Image Source: abp live ai

इसके बाद अपोलो मिशन में लगभग 4 लाख पाउंड कचरा चांद पर छोड़ा था

Image Source: abp live ai