आलू का अकाल आयरलैंड में पड़ा था

1845 के दशक में पूरे यूरोप में आलू की फसलों को ब्लाइट संक्रमित हो गया था

आयरलैंड में लगभग 10 लाख लोगों की भुखमरी और खराब आलू खाने से मौत हो गयी थी

हालांकि 10 लाख से भी ज्यादा लोग आयरलैंड छोड़कर दूसरे देशों में चले गये थे

इस बीमारी से आलू के पत्ते और उसकी जड़ दोनों ही ख़राब हो जाते हैं.

करीब पूरे यूरोप में आलू की फसल में इस रोग का प्रकोप था

ये बीमारी फाइटोपथोरा नामक कवक के कारण फैलती है

बीमारी फैलने के कारण आलू नष्ट हो गया.

उस समय लोग आलू पर ही निर्भर थे.

इसे महान अकाल या आयरिश आलू अकाल के नाम से भी जाना जाता है

1916 में जर्मनी में आलू का आकाल पड़ा था.