पाकिस्तान में यहां है अवैध हथियारों का पूरा बाजार

पाकिस्तान में अवैध हथियारों का सबसे बड़ा बाजार दर्रा आदम खेल है

यह बाजार इस्लामाबाद से लगभग 140 किलोमीटर दूर स्थित है

यहां बंदूकों के दर्जनों कारखाने हैं, जहां अवैध हथियार बनाए जाते हैं

इस बाजार में AK-47, M16 राइफल और अन्य हथियारों की कॉपी बनाई जाती है

यहां की बंदूकें ब्लैक मार्केट में सस्ते दाम पर बिकती हैं

दहशतगर्द और चरमपंथी इन हथियारों का इस्तेमाल करते हैं

यहां एक साधारण पिस्टल सिर्फ 3 हजार पाकिस्तानी रुपए में मिलती है

इस बाजार का अस्तित्व दशकों से है और यह क्षेत्रीय अशांति में योगदान देता है

यहां की हवा में बारूद और धातु की गंध फैली रहती है