गुजरात में इससे 'कंगाल' कोई जिला नहीं

गुजरात को अमीरों का राज्य माना जाता है

यहां व्यापार और उद्योग का काम सबसे ज्यादा होता है

लेकिन अभी भी गुजरात के कई इलाकें कंगाली में दिखाई देते हैं

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में लगभग 39.09 प्रतिशत लोगों को स्वस्थ भोजन नहीं मिलता

वहीं शहरों में यह आंकड़ा 28.97 प्रतिशत के आसपास है

यहां के गांवों में 44.5 प्रतिशत लोगों को न्यूट्रिशन वाला खाना नहीं मिल पाता है

गुजरात का सबसे गरीब जिला डांग है

डांग जिला में लगभग 57.33 लोग गरीब हैं

इसके बाद दोहोद को गुजरात का सबसे गरीब जिला माना जाता है