अपनी ही मौत की वजह बनते हैं ये जानवर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @thinredhead

लिस्ट में 8 जानवरों के नाम आते हैं जो अपनी मौत का कारण खुद बनते हैं

Image Source: @natural_life_._

पहला रेनडियर जिनके सिंह बड़े होते हैं और जब दो हिरन लड़ते हैं तो सिंह टकराने के कारण उनकी मौत हो जाती है

Image Source: @christmastime14

दूसरा इडोनेशिया में पाए जाने वाले बबिरूसा जिनके सिंह उनके सर में घुस जाते हैं

Image Source: @salvando.o.planeta

तीसरा स्लोथ जिनके आलस के वजह से यह शिकार का कारण बनते हैं

Image Source: @atmor

चौथा अगली भेड़ जिनके घुमावदार सिंह इनके सर में घुस जाते हैं

Image Source: @v.tyakht

पांचवा गदहा जिनके लंबे नाखून मौत का कारण बनते हैं

Image Source: pexels

छठा भेड़ जिनके बड़े बाल स्किन इंफेक्शन का कारण बनते हैं जिससे भेड़ियों की मौत हो जाती है

Image Source: pexels

सांतवा हिरण जो अपने उत्सुक नेचर की वजह से ऐसे परेशानियों में फस जाता है जहां से निकलना मुश्किल है

Image Source: pixabay

आठवां कछुआ, इनके पलट जाने पर यह सीधा नहीं हो पाता है अपने भारी सेल्स की वजह से

Image Source: pexels