किन जानवरों को नहीं लगती है ठंड?

मौसम में बदलाव होने लगा है और ठंड भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है

ऐसे में आइये आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे जानवरों के बारे में जिन्हें ठंड नहीं लगती है

ग्रेट ग्रे उल्लू एक ऐसा जानवर है जिसे बर्फ में भी ठंड का पता नही चलता है

मस्कॉक्सन नाम का एक भेड़ है जो ऊन से भी ज्यादा गर्म होता है

ध्रुवीय भालू एक ऐसा जानवर है जो अपनी त्वचा के नीचे चार इंच की चर्बी की परत बना लेता है

इतनी मोटी चरबी होने की वजह से उसे ठंड नही लगती है

मीरकैट्स एक ऐसा जानवर जो ठंड से बचने के लिए एक प्राकृतिक तरीका अपनाता है

यह तीन फीट से अधिक गहरी सुरंग खोदकर रात में ठंड से बचने के लिए उस सुरंग में चला जाता है

टाइगर्स भी इन्हीं जानवरों में से एक है जिसे ठंड नही लगती है