कभी नहीं सोते धरती पर मौजूद ये जानवर दुनिया में तमाम ऐसे जानवर हैं, जिनका स्लीपिंग पैटर्न एकदम अनोखा होता है वहीं, कुछ जानवर तो लगभग हर वक्त सोते ही रहते हैं क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसे भी जानवर हैं, जो कभी नहीं सोते अल्पाइन स्विफ्ट कई महीने तक लगातार उड़ सकते हैं, ये उड़ान में ही झपकी ले लेते हैं चींटियां भी नहीं सोती हैं. रानी चींटी थोड़ी-बहुत नींद लेती है, जबकि वर्कर चींटियां लंबे समय तक जागती रहती हैं बुलफ्रॉग भी कई महीने तक बिना नींद के रह सकते हैं कभी नहीं सोने वाले जानवरों में हिरन भी शुमार होते हैं डॉल्फिन के दिमाग का एक हिस्सा सो जाता है और बाकी हिस्सा काम करता रहता है हिरन, जिराफ और घोड़े भी बिना नींद लिए काफी वक्त काट देते हैं