ये हैं पाकिस्तान के 10 सबसे खूबसूरत शहर पाकिस्तान के सबसे खूबसूरत शहरों में कई जगहें शामिल है जो वहां के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है कराची को पाकिस्तान का सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है वहीं पाकिस्तान का लाहौर भी खूबसूरत शहरों में गिना जाता है इसके अलावा पाकिस्तान का दियामर जिला और हुंजा घाटी भी सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है पाकिस्तान का चित्राल जिला और नीलम वैली भी वहां की खूबसूरत जगह में से एक है वहीं स्वात वैली को पाकिस्तान का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है पाकिस्तान का गोजल क्षेत्र और शोगरन घाटी सबसे खूबसूरत जगह में से एक माने जाते हैं इसके अलावा मोहनजोदड़ो भी सबसे खूबसूरत शहर माने जाते हैं