ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक बम क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे खतरनाक बम कौन से है Tsar Bomba दुनिया का सबसे शक्तिशाली न्यूक्लियर बम है जिसका 1961 में रूस ने परीक्षण किया गया था वहीं मैसिव ऑर्डनेंस एयर ब्लास्ट को दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम माना जाता है इसके अलावा डेवी क्रॉकेट एक छोटे आकार का परमाणु बम था जिसे1950 में अमेरिकी सेना ने बनाया था अमेरिका का B83 भी सबसे खतरनाक न्यूक्लियर बम में से एक है दुनिया के सबसे खतरनाक बम W88 थर्मोन्यूक्लियर वारहेड भी शामिल है जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से लगभग 30 गुना ज्यादा खतरनाक है