ये हैं सबसे ज्यादा जीने वाले जानवर

दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं जिनकी उम्र सालों होती है

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जानवरों के बारे में जो सबसे ज्यादा जीते हैं

दुनिया में सबसे ज्यादा जीने वाला जानवर ग्रीनलैंड शार्क को माना जाता है

इस सार्क की औसत उम्र लगभग 272 साल है

हालांकि इस सार्क की अधिकतम उम्र को लेकर काफी बहस होती रही है

ग्रीनलैंड के बाद फआई रॉकफिश लगभग 205 साल जीती है

यह फिश प्रशांत महासागर और जापान में पाई जाती है

इसके अलावा ट्यूबवॉर्म प्रजाति की मछली भी लगभग 200 साल तक जीवित रहती है

इस प्रजाति की मछलियां सबसे अधिक मेक्सिको की खाड़ी में पाई जाती है