ये हैं दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते आजकल कुत्ते पालना तो लोगों का शौक बन गया है कुत्ते वफादार होते हैं और हमारी रक्षा भी करते हैं आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते के बारे में ऑल अबॉउट कैट्स ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्तों की लिस्ट जारी की है इसमें नंबर एक पर है तिब्बती मास्टिफ, जिसे लोग प्रतिष्ठा का प्रतीक मानते हैं दूसरे नंबर पर समोएड कुत्ता है, जिसकी कीमत लगभग 9000 डॉलर है रोएंदार चाउ-चाउ भी महंगे कुत्तों में शामिल है, जिसकी कीमत 8000 डॉलर है इसके अलावा माल्टा में मिलने वाले फिरौन कुत्ते की कीमत 6000 डॉलर है जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता भी इस लिस्ट में शामिल है