दुनिया के गरीब देशों में पहले नंबर पर बुरुंडी आता है यहां प्रति व्यक्ति आय यानी जीएनआई 686 डॉलर है दूसरे नंबर पर मध्य अफ्रीकी गणराज्य है इस देश की प्रति व्यक्ति जीएनआई 663 डॉलर है तीसरे नंबर पर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो है इस देश में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है दुनिया के सबसे गरीब देशों में चौथे नंबर पर नाइजर है इस देश को साल 1960 में ही फ्रांस से आजादी मिली थी सबसे गरीब देशों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मलावी है इस लिस्ट में 6ठें नंबर पर लाइबेरिया है